यह इंडिया में 13 जून को लांच होगा आइए इसके सारे डिटेल्स और सभी फिचर्स को जल्दी देख लेते है।

इसमें Mediatek Dimensity 7050 (6 nm) चिपसेट लगा हुआ मिलेगा,ये रैम टाइप LPDDR4X और स्टोरेज टाइप UFS 3.1 को सपोर्ट करता है।

यह फोन में IP69 के रेटिंग के साथ आता है जो पानी में गिरने से भी कुछ नहीं होगा इसके अलावा यह पहला IP69 dust water रेसिस्टेंट मोबाइल फोन है। 

इसमें 6.7 Inches AMOLED Display, 120 हार्टज Refresh Rate ( 950 ) पीक ब्राइटनेश दिया गया है।

मेन कैमरा 64 मेगापिक्सल दूसरा 2 मेगापिक्सल का macro कैमरा सेंसर और 8 मेगापिक्सल का सेल्फी दिया गया है। इसके रियर कैमरे से 4k video रिकॉर्ड कर सकते हैं।

मोबाइल को पॉवर देने के लिए 5000 mAh की बैटरी लाइफ और 67W का फास्ट चार्जर मिलता है जिसे फोन को चार्ज कर पायेंगे।

इस फोन में वाईफाई 6e, ब्लूटूथ v5.3 और USB टाइप-C 2.0 का भी support दिया गया है।

इस स्मार्टफोन की कीमत 8GB/256GB वेरिएंट के लिए (Expected) 21,999 रुपए चुकाना पड़ सकता है