दोस्तो आज हम देखेंगे Motorola edge 50 fusion के 10 review Best प्वाइंट चलिए देखते है।

इस फोन को 3 रंगो में खरीद सकते है Marshmallow Blue , Forest Blue - PMMA , Hot Pink - Vegan Suede.

ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्राइड 14 आउट ऑफ द बॉक्स और हेलो क्लीन UI दिया गया है। IP68 water resistant मिलता है जो इसे धूल कण पानी से बचाता हैं। 

Processor की बात की जाए तो Qualcomm Snapdragon 7s Gen 2 मिलेगा और Memory (RAM) 12 GB LPDDR5* , Internal Storage 512 GB built-in, UFS 2.2 है। 

फोन को पॉवर बैकअप देने के लिए Battery Size 5000 mAh दिया है चार्जिंग के लिए TurboPower™ 68W charging भी दिया गया है।

इस फोन का Display Size 6.7" pOLED और 144 Hz refresh rate Display के साथ Resolution Full HD+ (2400 x 1080) पिक्सल डेंसिटी 395 ppi मिलता हैं। 

यह हाथ में पकड़ने अच्छा महसूस होता हैं इसकी थिकनेस Dimensions 161.9 x 73.1 x 7.9mm और Weight174.9g दिया गया है।

 Rear Camera 50 MP (OIS)13 MP ultra-wide angle और Front Camera 32 MP दोनों से ही UHD 30fps पर विडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं।

सभी इमेज का credit : Motorola