आज के इस वेब स्टोरीज में Samsung Galaxy F55 के बेहतरीन फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में चलिए शुरू करते है।
यह सैमसंग कंपनी का पहला फ़ोन होगा जो वेगन लेदर के साथ बाजार में आएगा
इसमें Super AMOLED डिसप्ले और 120Hz रिफ्रेश रेट, 1000 nits (HBM) इस फोन का स्क्रीन Size 6.7 inchesResolution 1080 x 2400 pixels, होगा जो इस स्मार्टफोन को शानदार बनाने में मदद करेगा।
गैलेक्सी F55 की थिकनेस 7.8 mm और वजन 180 ग्राम है।
यह एंड्रायड 14 पर रन करेगा इसके साथ इसमें Qualcomm Snapdragon 7 Gen 1 चिपसेट लगा है और GPU Adreno 644 दिया गया है।
इसमें microSDXC के लिए जगह दिया गया है Internal 128GB 8GB RAM, 256GB 8GB RAM, 256GB 12GB RAM स्टोरेज भी है।
रियर कैमरा 50 MP (wide),5 MP (ultrawide) ,2 MP डेप्थ कैमरा और फ्रंट कैमरा 50 MP (wide) दिया गया है और आप दोनों से ही 4k वीडियो रिकॉर्ड कर सकते है।
5000 mAh, battery के साथ 45W wired Charging सपोर्ट भी मिलता है।