दोस्तो xiaomi 14 civi 11 जून को भारत में लांच होगा, आइए एक नजर इसके स्पेसिफिकेशन और फीचर्स डालते है।
इस फोन में 6.55 inches और 1.5K रेसुलेशन, 120 Hz रिफ्रेश रेट के कर्व्ड ओलेड डिस्पले मिलेगा।
इसमें प्रोसेसर स्नैपड्रेगन 8s Gen 3 चिपसेट लगा है जो बड़ा - बड़ा टास्क आसानी से परफॉम कर सकते है।
श्याओमी 14 सीवी का रियर कैमरा 50MP (OIS) + 12MP + 50MP ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा।
इसका सेल्फी में डुअल कैमरा दिया गया है जिसमे 32MP +32MP मिलता हैं।
इस स्मार्टफोन में बैटरी 4700 mAh और बैटरी को चार्ज करने के लिए 67 वाट का फास्ट चार्जर दिया गया है।
यह एंड्रायड 14 पर चलेगा और इसका ऑपरेटिंग सिस्टम Hyper Os मिलेगा।
भारत में इस फोन का बेस वेरिएंट 8GB/256GB इसका एक्सपेक्टेड प्राइस 39,999 रुपए खरीद सकते है।
सभी इमेज का Credit: xiaomi
read more