वीवो कंपनी का एक और नया फोल्डिंग स्मार्टफोन vivo x Fold 3 Pro इंडिया में 6 जून लांच हो चुका है।
वीवो का यह फोल्डिंग फोन vivo x Fold 3 Pro में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है।
इसका अंतुतू स्कोर 20,50,000 के पास है जो एक बहुत अच्छा स्कोर है जिसे कोई बड़ा टास्क कुछ सेकंड में कर सकता है।
इस फोन में LPDDR5X रैम टाइप और UFS 4.0 स्टोरेज टाइप दिया है इसका बेस वेरिएंट 16GB/512 और 16GB/1Tb दो वेरिएंट दिया है।
इसमें 6.53 इंच का एक्सटर्नल डिसप्ले और 8.03 इंच इंटरनल डिसप्ले दी गई है जो कि 120 Hz रिफ्रेश रेट है इसके अलावा 4500 nits पीक ब्राइटनेस भी है।
इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें 50 MP का प्राइमरी कैमेरा , 50 MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमेरा और 64 MP का पेरिस्कोप कैमरा दिया गया है।
इसके रियर कैमरा से 8K @30fps और 4K @30fps/@60 वीडियो बना सकते हैं Ois के साथ।
सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए vivo x Fold 3 Pro में 32MP + 32MP मेगापिक्सल कैमरा सेटअप मिलता हैं। सेल्फी से 1080 @30fps पर विडियो रिकॉर्ड कर सकते।
इसमें 5700 mAh बड़ी बैटरी के साथ 100 वाट का फास्ट चार्जिंग और 50 वाट का वायरलेस चार्जर दी गई है।
इस स्मार्टफोन वेरिएंट 16GB/512GB का शुरुआती कीमत 1,59,999 रुपए के आस पास है।