मई महीने में लांच होने वाले 5G स्मार्टफोन

चलिए दोस्तों आज बात करते है वर्ष 2024 के मई महीने में लांच होने वाले 5G स्मार्टफोन 8 हजार से लेकर 90 हजार के प्राइस में खरीद पाएंगे। मैं अपने लिस्ट में 11 फ़ोन को ऐड करा है आइए जानते है उन 5G स्मार्टफोन । चलिए शुरू करते है।

1.Vivo v30e

Vivo v30e

ये स्मार्टफोन 2 मई को लांच होगा आइए इस फोन स्पेसिफिकेशन को देखते है। 120 Hz रिफ्रेश रेट, 6.78 Inches एमोलेड डिसप्ले और ऑपरेटिंग सिस्टम Funtouch Os के साथ एंड्रायड 14 पर रन करेगा। वीवो वी30ई में क्वॉलकम के स्नैपड्रेगन 6 Gen 1 ऑक्टा कोर प्रोसेसर है ।

इसके बैक कैमरा में 50 मेगापिक्सल पोटरेट दिया गया है जो सोनी आईएमएक्स सेंसर होगा और फ्रंट कैमरा 50 मेगापिक्सल जो ऑटो फोकस लेंस होगा । पॉवर बैकअप के लिए 5500 mAh बैटरी के साथ 45 वाट का फास्ट चार्जर दिया गया है। यह फोन 20k से 25k रेंज में मिल जायेगा।

2.Moto E14

इस फोन में Unisoc T606 प्रोसेसर और 6.5 HD+ ,90 Hz रिफ्रेश रेट स्क्रीन दिया जाएगा इसके साथ 5000 mAh की बैटरी 20 वाट का फ्लैश चार्जर भी है। इस स्मार्टफोन के पीछे 13MP का रियर कैमरा और 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह मई महीने के दूसरे या तीसरे सप्ताह में लांच होगा Motorola E14 को 10000 हजार के कम प्राइस में खरीद पाएंगे।

3.iQoo z9x

तीसरे नंबर पे है iQoo z9x इसमें क्वॉलकम के स्नैपड्रेगन 6 Gen 1 Processor के ऊपर लांच होगा 6.72 Inches और 120 हार्टज IPS Display इस स्मार्टफोन को पॉवर देने के लिए 6000 mAh बैटरी और 44 वाट का चार्जर मिलेगा। इस फोन के और भी स्पेसिफिकेशन बाहर नही आए हैं।

4.Samsung Galaxy F55

यह सैमसंग का पहला फ़ोन होगा जिसमे इसके बैक में वेगन लेदर देखने को मिलेगा । दोस्तो इसमें स्नैपड्रेगन 7 Gen 1 चिपसेट लगा होगा । 6.6 Inches FHD+ एमोलेड डिसप्ले स्क्रीन दिया जाएगा, 5000 mAh की बैटरी और 25 waat का फास्ट चार्जर भी मिलेगा। गैलेक्सी F55 में ट्रिपल कैमरा का सेटअप दिया जायेगा जिसमे 50MP का OIS भी है। चलिए आगे बढ़ते है।

5.Moto edge 50 Fusion

moto edge 50 fusion

मोटो का एज 50 सीरीज का फोन कुछ महीने पहले moto edge 50 pro लांच हुआ था जो काफी पापुलर भी हुआ इसी एज 50 सीरीज का फोन moto edge 50 fusion मई महीने में लांच होगा। यह मोटोरोला एज 50 नियो के नाम से इंडिया में लांच हो सकता है। आइए इसके स्पेसिफिकेशन को देखते है ।

  • क्वॉलकम स्नैपड्रेगन 7s Gen 2
  • बैटरी 5000 mAh
  • 68 वाट का फास्ट चार्जर
  • 6.7 इंचेस ,FHD+ P-Oled डिसप्ले

इसके बैक में ड्यूल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा जो मेन कैमरा OIS के साथ 50 मेगापिक्सल का और 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड । इसके फ्रंट में 13 मेगापिक्सल का सेल्फी दिया जायेगा।

10,000 under 5G स्मार्टफोन

6.Google Pixel 8a

दोस्तो इस स्मार्टफोन में Tensor G3 चिपसेट देखने को मिलेगा । 4500 एमएएच बैटरी लाइफ और चार्जिंग के लिए 27 वाट का चार्जर मिलेगा इसमें 2 कैमेरा सेटअप है जिसमें एक 64MP का दुसरा 13MP का होगा।

7.OnePlus Nord 4

वनप्लस का स्मार्टफोन कुछ ही दिन पहले OnePlus nord ce 4 लांच हुआ था अब इसी का बड़ा भाई oneplus nord 4 लांच होगा आइए इसके Specifications को देखते है।

6.67 Inches, 120 Hz रिफ्रेश रेट, FHD+एमोलेड डिसप्ले के साथ 1.5K रेजुलेशन स्क्रीन भी दिया जाएगा।

  • Snapdragon 7+ Gen 3 चिपसेट।
  • 50MP (LYT600) और 8MP का रियर कैमरा।
  • 5500 एमएएच बैटरी 100 वाट फ्लैश चार्जर।

8.POCO F6 (OR) Redmi Turbo 3

Redmi Turbo 3

इस फोन की खास बात है कि यह इंडिया में Poco f6 के नाम से लांच हो सकता है। आइए इसके सारे डिटेल्स को जल्दी देख लेते है।

Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3 इस चिपसेट पर आएगा आप कोई बड़ा टास्क Gaming, Editing, Video Export आसानी से परफॉम कर सकते है । ये रैम टाइप LPDDR5X और स्टोरेज टाइप UFS 4.0 को सपोर्ट करता है।

अब डिस्पले की बात करते हैं 6.67 Inches P-OLED Display, 1.5k रेजुलेशन स्क्रीन 120 हार्टज Refresh Rate ( 2400 ) पीक ब्राइटनेश दिया गया है।

मेन कैमरा 50 मेगा पिक्सल LYT-600 दूसरा 8 मेगा पिक्सल का और 20 मेगा पिक्सल का सेल्फी दिया जायेगा। 5000 mAh की बैटरी लाइफ और 90 वात का फास्ट चार्जर मिलेगा।

9.Realme GT Series

मई महीने में लांच होने वाले 5G स्मार्टफोन में एक Realme GT Series का फोन । दोस्तो प्रॉपर से पता नही है कि इंडिया में किस नाम यह फोन लांच होगा लेकिन इसके सारे डिटेल्स निकलकर बाहर आ गई है।

यह Snapdragon 7+ GEN 3 प्रोसेसर पर आएगा । रियलमी कम्पनी के तरफ से 6.78 इंचेज़ पी ओलेड डिस्पले, 1.5K रेजुलेशन स्क्रीन दिया जाएगा। इस फोन में सबसे अधिक 6000 (Peak) nits ब्राइटनेस देखने को मिलेगा।

50MP मेन कैमरा ( OIS ) + 8MP इसका सेल्फी कैमरा 32MP का दिया जाएगा। 5500 एमएएच की बैटरी और 100 वाट फ्लैश चार्जर दिया गया है जिसे अपने फ़ोन बहुत तेजी से चार्ज कर पायेंगे।

10.Vivo X100 Ultra

Vivo x100 ultra

यह vivo X100 ultra चीन में लांच हो गया है इसकी सबसे बड़ी खास बात यह है कि इसमें कैमरा को लेकर ज्यादा ध्यान दिया गया है । इसका रियर कैमरा

  • 50MP LYT-900  1″ Sensor
  • 200MP का Periscope
  • 50MP अल्ट्रा वाइड
  • 50MP टेलीफोटो

इसके कैमरे से 200x तक जूमिंग कर सकते हैं। इस फोन चलाने के लिए इसमें क्वालकम के Snapdragon 8 GEN 3 चिपसेट लगा होगा।

11.Vivo xFold 3

आइए इसके specifications को देख लेते है।

Snapdragon 8 GEN 2 Chipset 

8.03 Inches का लार्ज डिसप्ले , 120 Hz रिफ्रेश रेट के साथ LTPO एमोलेड टाइप display ,4500 पीक nits ब्राइटनेस भी दिया गया है।

इसमें ट्रिपल कैमेरा सेटअप है जिसमें तीनो कैमेरा 50 मेगा पिक्सल का होगा और 5500 एमएएच बैटरी इसको चार्जिंग के लिए 80 वाट का फास्ट चार्जर दिया जाएगा।

“Digital Era Time” मेरा नाम अमित कुशवाह है। मैं उत्तर प्रदेश से हूँ। मैंने कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग में बीसीए किया है। मुझे टेक्नोलॉजी के बारे में जानना और बताना पसंद है। मुझे टेक्नोलॉजी के बारे में लिखना पसंद है।

Leave a comment