Motorola इंडिया में 3 अप्रैल को moto edge 50 pro को लांच किया था जो बहुत ही धांसू फोन है जो दुनिया का पहला स्मार्टफोन है जिसमें AI-पावर्ड प्रो-ग्रेड कैमरा दिया गया है। आप इसे 31,999 रुपये की शुरुआती कीमत और ऑफर के साथ 29,999 रुपए में खरीद सकते हैं। आइए बात करते आज के इस टॉपिक पर दोस्तों मोटोरोला कंपनी ने अब moto edge 50 ultra स्मार्टफोन को इंडिया में लॉन्च करने जा रही है। इस फोन की कुछ Specifications निकल कर आ गई है इसका डिटेल्स आप नीचे पढ़ सकते हैं।
लांच डेट
Motorola कंपनी ने अनाउंस कर दिया है कि वह अपना नया स्मार्टफोन moto edge 50 ultra इंडिया में जून माह में लॉन्च कर सकती है । मोटोरोला ब्रांड की ओर से इस edge 50 ultra फोन की फोटो व कई महत्वपूर्ण स्पेसिफिकेशन्स official वेबसाइट पर लाइव हो गई है।
डिजाइन
इस फोन का डिजाइन आप ऊपर तस्वीर में देख सकते है जो पीछे से कुछ ऐसा दिखता है दोस्तो इस फोन में भी IP68 का सपोर्ट देखने को मिलेगा । अगर आपका फ़ोन गलती से पानी में गिर जाता है आपके स्मार्टफोन को कुछ नहीं होगा ऐसा कंपनी का कहना है।
Moto edge 50 ultra की स्पेसिफिकेशन
- स्क्रीन : Display
- रियर : camera
- सेल्फी : camera
- बैटरी Battery
- स्टोरेज : Storage
- प्रोसेसर : Processor
- सेंसर : Sensors
- प्राइस : Price
Screen ( स्क्रीन ) : moto edge 50 ultra स्मार्टफोन में 144 Hz रिफ्रेश रेट वाला होगा इस फोन का स्क्रीन साइज 6.70 इंच और रेजोल्यूशन 2712×1220 पिक्सल का होगा । इसमें आपको P-OLED डिसप्ले देखने को मिल सकता है और इसमें एचडीआर10+ का सपोर्ट के साथ Dolby Vision भी मिलेगा जिसका फायदा वीडियो गेम मूवी कंटेंट Watching के लिए सही साबित होगा । कॉर्निंग गोरिला ग्लास विक्टस का प्रोटेक्शन मिल सकता है
बैक कैमरा ( Rear Camera ) : इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा का सेटअप देखने को मिलेगा । इसका मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल का दिया जाएगा और इसका दूसरा लेंस 64 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप टेलीफोटो 3X ऑप्टिकल जूम के साथ OIS भी होगा और इसका तीसरा लेंस 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा भी मिलेगा जिसका मजा फोटो खींचने में काफी मदद मिलता है । इसमें आप 4K 30fps और 60fps पर वीडियो रिकॉर्ड भी कर सकेंगे। इसमें 10 Bit का सपोर्ट भी मिलेगा जिससे Photo बहुत अच्छा क्लिक होता है ।
सेल्फी कैमरा ( Front Camera ) : moto edge 50 ultra फोन में 50 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा के साथ लॉन्च होगा। आप फ्रंट कैमरा से 4k 30fps पर विडियो रिकार्ड कर पायेंगे। दोस्तो इस फोन में भी moto edge 50 pro के जैसा AI-पावर्ड प्रो-ग्रेड कैमरा मिल सकता है।
बैटरी ( Battery ) : पावर बैकअप के लिए फोन में 4,500 mAh बैटरी दी गई है । इस फोन के बैटरी को चार्ज करने के 125 वाट का पॉवर हाउस चार्जर दिया गया है और 50 वाट का वायरलेस चार्जर भी मिलेगा जिसे आप अपनी फोन के बैटरी को बहुत तेजी से चार्ज कर पायेंगे।
कलर ( Colour ) : दोस्तो इस स्मार्टफोन को आप तीन कलर में देखने को मिलेगा Peach Fuzz और Nordic Wood , Forest Grey में आप इस स्मार्टफोन को खरीद सकेंगे ।
प्रोसेसर ( Processors ) : कंपनी ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर बता दिया है कि इस moto edge 50 ultra में लेटेस्ट क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 8s Gen 3 आक्टाकोर प्रोसेसर पर लॉन्च किया जायेगा । बता दें कि यह 4nm ( नैनोमीटर ) फेब्रिकेशन्स पर बना चिपसेट है । इस प्रोसेसर पर कोई भी बड़ा – बड़ा टास्क आसानी से परफॉम कर सकते है ।
स्टोरेज ( Storage ) : moto edge 50 ultra में सिर्फ एक ही वेरिएंट दिया गया हैं 12GB रैम और 512GB इंटरनल स्टोरेज मिलता हैं। रैम टाइप LPDDR5X और स्टोरेज टाइप UFS 4.0 देखने को मिल सकता है।
सेंसर ( Sensors ) : दोस्तो इस स्मार्टफोन में लगभग सारे सेंसर देखने को मिलेगा जिसमें आपको in Display फिंगरप्रिंट के साथ फेसलॉक के साथ Wifi 7 का सपोर्ट और NFC भी मिलेगा। बताया जा रहा है कि 3.5 हेडफोन देखने को नहीं मिलेगा ।
प्राइस ( Price ) : इस फोन का कीमत 54,999 भारतीय रुपए में है। और अमेरिकी डॉलर में 687 $ यूएस डॉलर है। दोस्तो यही है moto edge 50 ultra के सारे स्पेसिफिकेश
2 thoughts on “moto edge 50 ultra specifications – in Hindi”