Motorola Edge 50 Fusion : हाल ही लांच मोटो एज 50 सीरीज का फोन कुछ महीने पहले moto edge 50 pro लांच हुआ था जो काफी पापुलर भी हुआ। इसकी खास कीमत (8GB/256GB) 30,999 रुपए में खरीद सकते है । लेकिन आज बात करेंगे edge 50 fusion के बारे में आइए इसके स्पेसिफिकेशन को देखते हैं।
Display ( डिसप्ले )
इसमें 6.7 inches का P-OLED एंडलेस एज डिस्पले और Resolution Full HD+ ( 2400×1080 )
- 395 PPi ( pixel density )
- Peak brightness – 1600 nits
- 144 Hz refresh rate
- 10-bit
- Screen to Body Ratio (Active Area-Body) 92%
स्टोरेज और प्रोसेसर
दोस्तो इस स्मार्टफोन में रैम ( memory ) 12GB LPDDR5 और इंटरनल ( Storage ) 256GB / 512GB है। UFS 2.2 को सपोर्ट दिया गया
स्नैपड्रेगन का 7sGen2 प्रॉसेसर देखने को मिलेगा जिसका अंतुतु स्कोर 5,80,000 के आस पास है। GPU एड्रेनो 610 , Core 8 मिलेगा ।
बैटरी और कैमरा
Motorola edge 50 fusion में 5000 mAh की बैटरी और इसको चार्जिंग के लिए 68 वाट का turbo power चार्जर दिया गया हैं।
Rear Camera इस फोन का प्राइमरी कैमेरा 50 MP (f/1.88 ) और Optical Image Stabilisation भी है इसी के साथ में (OIS)13 MP (f/2.2) ultra-wide angle दिया गया है । इसके रियर कैमरा से 4K (30fps) और FHD (60,30fps) पर वीडियो रिकॉर्ड कर सकते है।
Front Camera इसके आगे के साइड में 32 MP (f/2.45) कैमरा सेटअप देखने को मिल जायेगा ।
Design (डिजाइन)
इस motorola edge 50 fusion में IP68 water resistant ka भरपूर वाटर प्रूफ प्रोटेक्शन भी है जो कि यूजर की दृष्टिकोण से बहुत अच्छा है।
(Dimensions )
161.9 x 73.1 x 7.9mm
Weight 174.9g
Ports Type-C port (USB 2.0)
इस फोन में मोटो कंपनी की ओर से Hello UI दिया जाएगा और Android 14 वर्जन पर रन करेगा।
Features (फीचर्स)
दोस्तो इस स्मार्टफोन में बहुत से अलग अलग फीचर्स दिए गए है जैसे ऑडियो जूम, नाईट विजन, Auto Smile Capture ऑटो स्माइल कैप्चर, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, एक्सटर्नल माइक्रोफोन सपोर्ट , स्टेरियो स्पीकर , 2 माइक्रोफोन इत्यादि. लेकिन 3.5 हेडफोन जैक नहीं है।
Colour (कलर)
आप इस फोन को 3 रंगो में खरीद सकते है ।
- 1.Forest Blue 💙 ( फॉरेस्ट ब्लू )
- 2. Hot Pink 🩷 ( हॉट पिंक )
- 3. Marshmallow Blue ( मार्शमलो ब्लू )
Price(प्राइस)
चलिए अब इसकी प्राइस की बात करते है प्रोसेसर और कैमेरा, फीचर्स, या moto edge 50 pro को देखते हुए हम दावा करते है कि motorola edge 50 fusion को 25000 से 20000 के कम प्राइस पर खरीद पाएंगे। जय हिन्द
1 thought on “Motorola Edge 50 Fusion जारी हुआ सारा Details जानिए?”