वीवो इंडिया में अपनी ‘वी30’ सीरीज के बचे हुए स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है। इसके पहले Vivo V30 और Vivo V30 Pro लॉन्च हो चुका है आप इस फोन को क्रमश: 33,999 रुपये तथा 41,999 रुपये की शुरुआती कीमत और ऑफर के साथ खरीद सकते हैं। वहीं वीवो की कंपनी Vivo V30e 5G स्मार्टफोन 2 मई को इंडिया में लॉन्च करने जा रही है। कंपनी की ओर से इस फोन की Specifications निकल कर आ गई है जिसकी कुछ डिटेल्स आप नीचे पढ़ सकते हैं।
Vivo v30e 5G lanch Date in India
वीवो कंपनी ने अनाउंस कर दिया है कि वह अपना नया स्मार्टफोन वीवो वी30ई इंडिया में लॉन्च करेगी । ब्रांड की ओर से इस वीवो v30e फोन की फोटो व कई अहम स्पेसिफिकेशन्स official वेबसाइट पर लाइव हो गई है। और इसका लॉन्च डेट आपको बता दें कि 2 may को 12 Pm लाइव होगी
Vivo V30e 5G डिजाइन
इस फोन का डिजाइन आप इस तस्वीर में देख सकते है जो पीछे से कुछ ऐसा दिखता है
Vivo V30e 5G की स्पेसिफिकेशन
- पंच-होल 3D कर्व्ड display
- 50 मेगापिक्सल सेल्फी camera
- 50 मेगापिक्सल डुअल रियर camera
- 5,500mAh Battery
- Storage (leak)
- क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6 Gen 1 (leak)
- सेंसर ( Sensors )
- प्राइस ( Price )
Screen ( स्क्रीन ) : वीवो ब्रांड की ओर से बता दिया गया है कि वीवो वी 30ई कर्व्ड डिस्प्ले पर लॉन्च होगा । यह पंच-होल स्टाइल 3डी स्क्रीन होगी इसमें आपको एमोलेड डिस्प्ले भी देखने को मिलेगा जिसका लाभ कंटेंट Watching के सही साबित होगा ।
बैक कैमरा ( Rear Camera ) : इस स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा को सपोर्ट करने वाला है । वीवो कंपनी की तरफ से खुलासा किया गया है कि इस Vivo V30e 5G में 50 मेगापिक्सल पोर्टरेट कैमरा दिया जाएगा इसमें आपको सोनी आईएमएक्स882 सेंसर देखने को मिलेगा और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा भी मिलेगा इसमें OIS भी मिल जायेगा जिसका मजा फोटो खींचने में काफी मदद मिलता है जिससे Photo बहुत अच्छा क्लिक होता है
फ्रंट कैमरा ( Front Camera ) : Vivo V30e 5G फोन में 50 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा के साथ लॉन्च होगा। कंपनी की ओर से जा रहा है कि इसमें आपको ऑटो फोकस लेंस देखने को मिल सकता है।
बैटरी ( Battery ) : पावर बैकअप के लिए फोन में 5500 mAh बैटरी दी गई है । वीवो कंपनी का कहना है इस फोन का बैटरी हेल्थ 4 साल बताया जा रहा है जो लंबे समय तक वीवो यूजर्स का साथ निभाएगी। बताया जा रहा है कि इस फोन के बैटरी को चार्ज करने के लिए 44 वाट फ्लैश चार्जर भी मिल सकता है।
कलर ( Colour ) : दोस्तो वीवो Vivo V30e 5G स्मार्टफोन को आप मात्र दो कलर में देखने को मिलेगा Velvet Red और Silk Blue में उपलब्ध होगा। ऊपर लगी फोटो में आप Vivo v30e के दोनों रंगों को देख सकते हैं।
प्रोसेसर ( Processors ) : कंपनी कहना तो नहीं है लेकिन Vivo v30e को लेकर बताया जा रहा है कि इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 आक्टाकोर प्रोसेसर पर लॉन्च किया जा सकता है। बता दें कि यह 4nm ( नैनोमीटर ) फेब्रिकेशन्स पर बना चिपसेट है ।
स्टोरेज ( Storage ) : बताया जा रहा है कि इस Vivo V30e 5G में 8GB Ram के साथ 128GB और 256GB बैककप स्टोरेज देखने को मिल सकता है जो की रैम टाइप LPDDR4X और स्टोरेज टाइप UFS 2.2 देखने को मिलेगा ।
सेंसर ( Sensors ) : दोस्तो इस फोन में लगभग सारे सेंसर देखने को मिलेगा जिसमें आपको इन Display फिंगरप्रिंट के साथ फेसलॉक और बताया जा रहा है कि 3.5 हेडफोन देखने को नहीं मिलेगा ।
प्राइस ( Price ) : प्रोसेसर और कैमरा स्टोरेज को देखते हुए बताया जा रहा है कि इसका प्राइस 20,999 रुपए से 25,999 रुपए के बीच ही होगा अभी कंपनी के तरफ इसके प्राइस प्वाइंट के बारे में बताया नहीं गया है ।
यही है Vivo v30e के सारे Specifications अगर आप Vivo v30 Pro और Vivo v30 5G Smartphone को खरीदना चाहते है तो Flipkart पर इंस्टेंट डिस्काउंट के साथ क्रमश: 37,299 रुपए और 29,799 रुपए खरीद सकते है।