हम आज मोटोरोला और श्याओमी ब्रांड के दो बेस्ट फोन Motorola Edge 50 pro vs Xiaomi 14 civi के बीच कंपैरिजन करेंगे। जो कैमरा Quality के साथ बेजोड़ परफॉमेंस भी मिलता है।

Edge 50 ultra में 8.2mm थिकनेस और 197 वजन के साथ आता है जबकि xiaomi 14 civi में 7.8mm थिकनेस और 178 वजन के साथ आता है।

इन दोनों ही स्मार्टफोन  Motorola Edge 50 ultra और xiaomi 14 civi में स्नैपड्रेगन का 8s Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है। दोनों फोन का अंतुत स्कोर लगभग 15,20,000 के आस पास है।

Edge 50 ultra में 50MP का मुख्य कैमरा, 50MP का अल्ट्रा वाइड और 64MP का टेलीफोटो कैमरा लेंस दिया गया है। इसका फ्रंट कैमरा 50MP का दिया है जिसका उपयोग सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के दौरान कर पायेंगे।

Xiaomi 14 civi में 50MP का मुख्य कैमरा, 12MP का अल्ट्रा वाइड और 50MP का टेलीफोटो कैमरा लेंस मिलता हैं वहीं इसके फ्रंट में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है 32MP + 32MP का अल्ट्रा वाइड लेंस शामिल हैं।

आप moto edge 50 Ultra से रियर और फ्रंट कैमरा से 4K 30@fps, 60@fps दोनों पर विडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं। 

वहीं xiaomi 14 civi से रियर से 4K 30@fps, 60@fps और फ्रंट कैमरा से 4K 30@fps वीडियो बना पाएंगे।

बैटरी की बात करें तो Edge 50 ultra में 4500mAh की बैटरी के साथ में 125 वाट का फास्ट चार्जर और 50 वाट का वायरलेस चार्जर भी मिलता है। जबकि xiaomi 14 civi में 4700mAh की बैटरी और चार्जिंग के लिए 67W वायर चार्जिंग सपोर्ट दिया गया हैं।

स्टोरेज ऑप्शंस में Edge 50 ultra में सिर्फ 12GB रैम और 512GB स्टोरेज (UFS 4.0) वेरिएंट्स में आता है जबकि xiaomi 14 civi में भी 256GB और 512GB (UFS 4.0) वेरिएंट्स में आता है।