आज हम बात करेंगे GT 20 Pro के बारे में जो की गेमिंग करने वाले लोगों के लिए बहुत अच्छा होने वाला है इसमें तगड़ा प्रोसेसर दिया गया है।

आप इसको 3 कलर में खरीद सकते है Mecha Blue / Mecha Orange / Mecha Silver और इस फोन का वजन 194 ग्राम है। 

 .RearCAMERA : 108MP OIS के साथ+ 2MP+2MP का मैक्रो और डेप्थ कैमरा सेटअप मिलता है।Front: 32 मेगापिक्सल है। रियर से 4K 30/60@fps और फ्रंट से 2k 30@fps पर विडियो रिकॉर्ड कर पायेंगे। 

 इस फोन का डिस्प्ले साइज 6.78-INCH और RESOLUTIONAMOLED FHD+ 1080*2436 पीक ब्राइटनेश 1300nit और REFRESH रेट 144Hz मिलता हैं। 

 BATTERY CAPACITY 5000mAh और CHARGING 45W दिया है जिसे आप फोन को चार्ज कर सकते है । 

CONNECTION SIM CARD SLOT*DUAL NANO SIMGPS NAVIGATION*YES BLUETOOTH*YES FM*YES NFC*YES  

 इस फोन की सबसे खास बात इसमें CHIPSETMediaTek Dimensity 8200 Ultimate दिया है GPUMali-G610 MC6इसका antutu स्कोर 950k है। 

IP 54 water resistant मिलता हैं जो धूल कण मिट्टी से बचाता हैं।OPERATING SYSTEM*XOS 14 for GT मिलेगा।सभी इमेज का credit : infinix GT 20 Pro को जाता है

सभी इमेज का credit : infinix