आज हम मोटोरोला ब्रांड के दो बेस्ट फोन Motorola Edge 50 pro vs Motorola edge 50 ultra के बीच कंपैरिजन करेंगे। जो लूक के साथ परफॉमेंस भी मिलता है। 

Moto Edge 50 Pro में Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर है जिसका अंतुतु स्कोर लगभग 825,000 है जबकि Moto Edge 50 ultra में Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर है। इस अंतुत स्कोर लगभग 15,20,000 है।

50 Pro में 50MP का मुख्य कैमरा ,13MP का अल्ट्रा वाइड और 10MP का टेलीफोटो कैमरा लेंस शामिल है।

जबकि Edge 50 ultra में 50MP का मुख्य कैमरा, 50MP का अल्ट्रा वाइड और 64MP का टेलीफोटो कैमरा लेंस दिया गया है।

50 Pro और 50 ultra दोनों में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए क्रमशः 50MP + 50MP का फ्रंट कैमरा मिलता हैं। 

आप moto edge 50 pro से रियर और फ्रंट कैमरा से 4K 30@fps पर विडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं वहीं moto edge 50 ultra से रियर और फ्रंट कैमरा से 4K 30@fps, 60@fps दोनों पर विडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं।

बैटरी की बात करें तो दोनों स्मार्टफोन में 4500mAh की बैटरी के साथ में 125 वाट का फास्ट चार्जर और 50 वाट का वायरलेस चार्जर भी मिलता है। जिसे अपने फ़ोन बहुत तेजी से चार्ज कर पायेंगे।

स्टोरेज ऑप्शंस Edge 50 Pro 128GB , 256GB और 512GB (UFS 2.2) वेरिएंट्स में आता है जबकि  edge 50 Ultra में 256GB और 512GB (UFS 4.0) वेरिएंट्स में उपलब्ध है।

मोटोरोला के इन दोनों फोन में IP68 का Dust Water रेसिस्टेंट भी आता हैं जो इस फोन को पानी से बचाएगा ।