Motorola edge 50 ultra और Realme GT 6 की तुलना करेंगे जानिए किसका कैमरा और किसका प्रोसेसर सबसे अच्छा है। 

Realme के इस फोन में 6.78 इंच की 1.5K LTPO AMOLED डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है और 6000 निट्स (peak) ब्राइटनेस भी मिलता है।

Motorola edge 50 ultra में 6.7 इंच का 1.5K P-OLED डिस्प्ले है, जो 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। इसमें 2500 nits (peak) ब्राइटनेस दिया गया है । 

Realme GT 6 में Snapdragon 8s Gen 3 (4 nm) चिपसेट लगा हुआ मिलता हैं और इस फोन का अंतुतु स्कोर 15 लाख 50 हजार से ऊपर का है। 

वहीं Edge 50 ultra में भी Snapdragon 8s Gen 3 (4 nm) चिपसेट देखने को मिलता हैं  इस फोन के का अंतुतु स्कोर भी 15 लाख 20 हजार के आस पास है । 

Realme GT 6 में ट्रिपल कैमरा सेटअप है, जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमेरा, 8MP का अल्ट्रा वाइड और 50MP का टेलीफोटो कैमरा लेंस के साथ 32MP का फ्रंट कैमरा सेटअप दिया गया है। 

वहीं मोटोरोला edge 50 ultra में भी ट्रिपल कैमरा सेटअप है, जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमेरा, 50MP का अल्ट्रा-वाइड और 64MP टेलीफोटो लेंस कैमरा मिलता हैं इसमें 50MP (wide) का फ्रंट कैमरा भी है।

इन दोनों स्मार्टफोन के फ्रंट और बैक कैमरा से 4K वीडियो शूट कर पाएंगे। 

Realme GT 6 में 5500mAh की बड़ी बैटरी है, इसके साथ 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है, जो इसे बहुत तेजी से चार्ज करने में सहायता प्रदान करेगा। 

Motorola Edge 50 ultra में 4500mAh की बैटरी है, जो Realme की अपेक्षा कम है, लेकिन इसमें 125 वाट का फास्ट चार्जिंग और 50 वाट का वायरलेस चार्जर भी मिलता हैं।