यह इंडिया में Poco f6 के नाम से 23 मई को लांच हो चुका है। आइए इसके सारे डिटेल्स और सभी फिचर्स को जल्दी देख लेते है।

इसमें Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3 इस चिपसेट लगा हुआ है जिससे कोई भी बड़ा टास्क Gaming, Editing, Video Export आसानी से परफॉम कर सकते है ।

ये रैम टाइप LPDDR5X और स्टोरेज टाइप UFS 4.0 को सपोर्ट करता है। 8GB/256GB, 12GB/256GB, 16GB/512GB

अब डिस्पले की बात करते हैं 6.67 Inches AMOLED Display, 1.5k रेजुलेशन स्क्रीन 120 हार्टज Refresh Rate ( 2400 ) पीक ब्राइटनेश दिया गया है।

मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल दूसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल और 20 मेगापिक्सल का सेल्फी दिया गया है। इससे 4k video रिकॉर्ड कर सकते हैं।

मोबाइल को पॉवर देने के लिए 5000 mAh की बैटरी लाइफ और 90W का फास्ट चार्जर मिलता है जिसे फोन चार्ज कर पायेंगे।

इस फोन में वाईफाई 6e, ब्लूटूथ v5.4 , NFC , GPS और USB टाइप-C 2.0, OTG का भी support दिया गया है।

इस स्मार्टफोन की कीमत Flipkart पर 8GB/256GB के लिए 29,999 रुपए चुकाना पड़ेगा