Realme GT 6 भारत में लांच हो चुका है। आइए इसके सारे स्पेसिफिकेशन और सभी फिचर्स को देखते है।  

इस फोन की डिस्पले की बात करते हैं 6.78 Inches LTPO टाइप OLED Display, 1.5k रेजुलेशन स्क्रीन 120 हार्टज Refresh Rate ( 6000 nits ) पीक ब्राइटनेश दिया गया है।

इसमें Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3 इस चिपसेट लगा हुआ है इसका अंतुतु स्कोर लगभग 15 लाख 40 हजार से अधिक है। जिससे कोई भी बड़ा टास्क आसानी से कर सकते है ।

ये रैम टाइप LPDDR5X और स्टोरेज टाइप UFS 4.0 को सपोर्ट करता है। 8GB/256GB, 12GB/256GB, 16GB/512GB

Realme GT 6 का रियर कैमरा 50MP दूसरा 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल, 50MP टेलीफोटो लेंस कैमरा शामिल हैं।

इसके अलावा 32MP फ्रंट कैमरा दिया गया है। दोनों कैमरा से 4k video रिकॉर्ड कर सकते हैं।

मोबाइल को पॉवर देने के लिए 5500 mAh की बड़ी बैटरी लाइफ और 120W का फास्ट चार्जर मिलता है जिसे फोन कुछ ही मिनटों में फोन को दुबारा चार्ज कर पायेंगे।

इस फोन में वाईफाई 6e, ब्लूटूथ v5.4 , NFC , GPS और USB टाइप-C 2.0, OTG का भी support दिया गया है।

Images Credit:  Realme company

इस स्मार्टफोन की कीमत Flipkart पर 8GB/256GB के लिए 40,999 रुपए चुकाना पड़ेगा