Realme GT 6 and Motorola Edge 2024. Let us know which smartphone can prove to be better for you.

Realme के इस फोन में 6.78 इंच की 1.5K LTPO AMOLED डिस्प्ले है, जो 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है और 6000 निट्स (peak) ब्राइटनेस भी मिलता है।

Motorola edge 2024 में 6.6 इंच का P-OLED डिस्प्ले है, जो 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। इसमें 1300 nits (peak) ब्राइटनेस दिया गया है ।

Realme GT 6 में स्नैपड्रैगन 8s जनरेशन 3 चिपसेट है, जो इसे बेजोड़ परफॉर्मेंस प्रदान करता है। और इस प्रोसेसर का अंतुतु स्कोर 15 लाख से ऊपर का है।

Motorola Edge 2024 में भी स्नैपड्रैगन 7s Gen 2 (4 nm) चिपसेट पर आधारित है इस फोन के का अंतुतु स्कोर 6 लाख के आस पास है जो परफॉमेंस के मामले में Realme GT 6 का आधा हिस्सा भी नहीं है।

Realme GT 6 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50MP Sony LYT808 +48MP+32MP और 32 MP का सेल्फी कैमरा सेटअप दिया गया है।

Motorola Edge 2024 में डुअल कैमरा सेटअप है, जिसमें 50MP और 13MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर भी मिलता हैं इसमें 32MP (wide) का फ्रंट कैमरा भी है। 

The Realme GT 6 packs a massive 5500mAh battery with 120W fast charging support, which helps it charge very fast.

The Motorola Edge 2024 has a 5000mAh battery, which is slightly less than the Realme, but it has 68W fast charging support.

Realme GT 6 का मूल्य 12GB/256GB वेरिएंट के लिए 42,999 रुपए देना पड़ सकता है। वहीं Motorola Edge 2024 का मूल्य थोड़ा कम 27,000 रुपए के अंदर ही खरीद पाएंगे।