YouTube कितने views पर कितना पैसा देता है। दोस्तो आज हम बात करेंगे दुनिया का सबसे बड़ा विडियो shearing प्लेटफार्म है जहां आप और हम इस पर विडियो देखते और मनोरंजन करते है या वीडियो अपलोड करते है। आपके मन में सवाल उठता होगा की आखिर इस पे लोग क्यों विडियो अपलोड करते है क्या मिलता है। कितना पैसा मिलता है चलिए इन्ही सभी सवालो का जवाब आज के इस ब्लॉग में दूंगा।
लोग यूट्यूब पर video अपलोड क्यों करते है।
यूटयूब पर वीडियो अपलोड करना बहुत आसान सबसे पहले यूट्यूब पर 2005 में विडियो अपलोड किया गया था। इस पर आप खुद का चैनल बनाकर video अपलोड कर सकते है। कुछ लोग इस पर फेमस होने विडियो बनाते है और 90% लोग इसपर पैसा कमाने के लिए video बनाते है।
यूटयूब पर चैनल कैसे बनाए
दोस्तो चैनल बनाना बहुत आसान है चैनल बनाने के लिए आपके पास Email ID होना जरूरी है और एक मोबाइल नंबर तभी आप चैनल बना सकते है। अगर आप यूट्यूब चैनल बनाना चाहते है तो इस ब्लॉग को ज़रूर देखे । चलिए आगे बढ़ते है।
आखिर यूट्यूब पर पैसे कैसे मिलते हैं ।
यूटयूब पर जितना चाहे उतना पैसा कमा सकते हैं यूट्यूब पैसो का पेड़ है। यूट्यूब पर जितना मेहनत करेगो उतना ही पैसा कमाओगे जैसे नौकरी पाने के लिए पढ़ाई करनी पड़ती है उसी तरह यूटयूब से पैसा पाने के लिए मेहनत और वीडियो बनानी पड़ती। दोस्तो जैसे नौकरी पाने के लिए परीक्षा देना पड़ता और पास होना पड़ता है उसी तरह यूटयूब का भी रूल है जिसे follow करना पड़ता है।
Youtube monetization क्राइटेरियट क्या है
दोस्तो monetization criteria पूरा करने के बाद ही आप यूट्यूब से पैसा कमा सकते है। monetization criteria को पूरा करने के लिए 2 तरीके हैं ।
1.1. पहला तरीका है की आप अपने long video पर एक साल के अंदर 4000 वॉचटाइम hours और 1000 सब्सक्राइब पूरा करना होगा ।
1.2. दुसरा तरीका है कि आपके अपने reels विडियो मात्र तीन महीने में 1 करोड़ व्यूज (10मिलियन View) और 1000 सब्सक्राइब को पूरा करना होगा ।
इन सभी क्राइटेरिया को पूरा करने के बाद YouTube Partner Program (YPP) शामिल हो सकते है और पैसा कमा सकते है।
दोस्तो यूट्यूब पर विडियो अपलोड करने से पहले यूट्यूब के सभी रूल को जरूर जान ले । तभी आपका चैनल मोनेटाइज होगा । YouTube monetization Policies
यूट्यूबर्स यूट्यूब पर पैसे कैसे कमाते हैं?
- YouTube पार्टनर प्रोग्राम से जुड़ने के तुरंत बाद।
- प्रोडक्ट को सेल करके।
- फैन फंडिंग के साथ।
- ब्रांडों के साथ काम करके ।
- एफिलिएट मार्केटिंग के जरिए।
YouTube कितने views पर कितना पैसा देता है
YouTube कितने views पर कितना पैसा देता है दोस्तो यूट्यूब पर अलग अलग कैटेगरी के हिसाब से पैसे मिलते है जिनके विवरण नीचे दिया गया है।
वीडियो टाइप/Categories | 1000 व्यूज पर पैसे (USD) | 1000 व्यूज पर पैसे (INR) |
Vlogging | 0.30 – 2.00 (डॉलर) | 22.50 – 150.00 (रुपए) |
Education | 0.50 – 3.00 (डॉलर) | 37.50 -225.00 (रुपए) |
Food & Cooking | 0.60 – 3.50 (डॉलर) | 45.00 – 262.50 (रुपए) |
Gaming | 0.50 – 4.00 (डॉलर) | 37.50 – 300.00 (रुपए) |
Comedy/Skits | 0.40 – 2.50 (डॉलर) | 30.00 – 187.50 (रुपए) |
Health & Fitness | 0.70 – 4.00 (डॉलर) | 52.50 – 300.00 (रुपए) |
Travel | 0.40 – 2.50 (डॉलर) | 30.00 – 187.50 (रुपए) |
Tech Reviews | 1.00 – 5.00 (डॉलर) | 75.00 – 375.00 (रुपए) |
Beauty & Fashion | 0.80 – 3.50 (डॉलर) | 60.00 – 262.50 (रुपए) |
सवाल-जवाब (FAQs)
Q.1 पैसा कितने दिनों बाद मिलता है और कब ?
Answers. जब आपके एडसेंस अकाउंट में 100$ ( 100 डॉलर ) या 100$ से अधिक हो जाता है तो यूट्यूब आपके बैंक अकाउंट में महीने के 21 (21/ 05/ 2024) तारीख से लेकर 5 तारीख ( 05/ 06/ 2024 ) पैसा ट्रांसफर कर दिया जाता है।
Q.2 यूट्यूब पर अवॉर्ड कब मिलता है।
Answers. जब आपके चैनल पर 1 लाख सब्सक्राइबर हो जाते है तो silver Play button , 10 लाख सब्सक्राइबर पर Golden Play button , 1 करोड सब्सक्राइबर पर Diamond Play button मिलता है।
Q.3 YouTube से कितना पैसा कमा सकते है।
Answers. दोस्तो यूटयूब से जितना चाहे उतना पैसा कमा सकते है। आपके विडियो पर जितना व्यूज आएगा उसी के हिसाब से पैसा मिलता है लेकिन YouTube कितने views पर कितना पैसा देता है यह कोई फिक्स भी नही होता है।
इसे जरूर देखें । यह मोटोरोला का नया फोन moto edge 50 fusion
2 thoughts on “YouTube कितने views पर कितना पैसा देता है”