Best mobile under 10000 5G
नमस्कार दोस्तो आज हम बात करेंगे पावरफुल best mobile under 10000 5g जो आपके बजट में आसानी आ जायेंगे। इन सभी स्मार्टफोन की खासियत है ये सभी फोन कुछ ही महीने पहले लांच हुऐ है और 5G नेटवर्क को सपोर्ट करते है। दोस्तों काफी ज्यादा रिसर्च के बाद मैं चार स्मार्टफोन ऐड करा है तो चलिए शुरू करते है दोस्तो हमारे लिस्ट में चौथे नंबर पर आता है ।
4• LAVA BLAZE 2 5G
आपको इस प्राइस मे एक बैलेंस सा फ़ोन चाहिए जिसमें Camera, Perfomance, डिसप्ले क्वालिटी और भी अलग अलग फीचर्स तो आप इसे ले सकते है। चलिए इस फोन की सारी स्पेसिफिकेशन जल्दी से देख लेते है।
Lava blaze 2 5g में आपको एक जबरदस्त यूनिक डिजाइन मिल जाता है यह फोन एंड्रायड 13 पर रन करता है और 8.4 mm की थिकनेस मिल जायेगी इस स्मार्टफोन का वजन 203 ग्राम है । दोस्तो इस फ़ोन की डिसप्ले की बात करते है 6.56 इंच HD+ Display के साथ रिफ्रेश रेट 90Hz IPS LCD और 450 पीक nits ब्राइटनेस देखने को मिल जाता है
दोस्तो इसका मेन camera 50 मेगापिक्सेल और सेल्फी कैमरा 8 मेगापिक्सल का है इसके बैक कैमरा से 1080@p पे 30fps पर विडियो रिकार्ड कर पाएंगे
आइए अब परफॉमेंस की ओर बढ़ते है इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6020 (7nm) का प्रोसेसर मिल जाता है जिसका अंतुतु स्कोर 4,20,000 के आस पास है bgmi की बात की जाए तो आप इसमें 30fps पर गेमिंग कर पायेंगे। इस फोन बैटरी 5000 mAh के साथ 33 वाट का फास्ट चार्जर भी मिल जाता है । इसकी प्राइस की बात की जाए तो यह फोन 9,999 रुपए में खरीद सकते है।
3• realme का Realme Narzo x60 5G
यह फोन कैमरा के मामले में अच्छा है अगर आपको कैमरा ज्यादा पसंद है तो इस स्मार्टफोन को खरीद सकते है चलिए इस फोन के और भी जानकारी जान लेते है।
दोस्तो इसका डिजाइन काफी अच्छा है और 7.9 MM का थिकनेस के साथ 190 ग्राम वजन है । 6.72 FHD+ LCD Display और 120 Hz का रिफ्रेस रेट को सपोर्ट करता है। Corning Gorilla Glass 5 का प्रोटेक्शन मिल जाता है । 680 पीक nits ब्राइटनेस भी है ।
इस स्मार्टफोन के बैक में दो कैमरा क्वाड सेटअप मिल जाता है जिसमें main camera 50 मेगापिक्सल का और इसका दूसरा लेंस 2 मेगापिक्सल जो किसी काम का नही है। इसके फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा सेटअप मिलता है।
दोस्तो इस फोन का प्रोसेसर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6100+ वाला चिपसेट मिल जाता है इसमें आप 40fps पर गेमिंग कर सकते है और इस स्मार्टफोन में भी lava blaze 2 5g की तरह बैटरी 5000 mAh और 33 वाट का चार्जर मिल जाता है। realme narzo x60 5g का प्राइस 4GB रैम और 128GB का बैककप स्टोरेज के 10,499 रुपए में आप बाय कर सकते हैं।
2. Poco M6 Pro 5G
हमारे नंबर दो पे है POCO M6 Pro 5G दोस्तो अगर आप परफॉमेंस के हिसाब से फोन चाहिए तो आप इसे कंसीडर कर सकते है। चलिए बिना देर किए इसके स्पेसिफिकेशन को जान लेते है।
दोस्तो यह फोन एंड्रायड 13 पर रन करता है । इस फोन थिकनेस 8.1 MM और वजन 199 ग्राम है । Corning Gorilla Glass 3 का प्रोटेक्शन मिल जाता है । 6.79 इंच FHD+ IPS LCD डिसप्ले 90 Hz रिफ्रेश रेट के साथ 550 पीक nits का ब्राइटनेस मिल जाता है।
बैक में 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा और इसका दूसरा कैमरा सही नहीं है। फ्रंट कैमरा 8MP का है इससे आप ठीक ठाक फोटो क्लिक कर पाओगे 1080@p पर वीडियो रिकॉर्ड कर पायेंगे।
क्वॉलकम का Snapdragon 4 GEN 2 (4nm) chipset मिल जाता है 3.5 हेडफोन जैक , ड्यूल स्टेरो स्पीकर के साथ 5000 mAh का बैटरी और 18 वाट का फास्ट चार्जर दिया गया है। इस फोन को आप 9,999 रुपए में ले सकते है।
नंबर 1 पे Moto G34 5g
स्मार्टफोन दोस्तो इस फोन में क्लीन UI मिलता है ads देखने को नहीं मिलता है इसी के साथ यह फोन दो वेरिएंट में खरीद सकते है एक वेगन लेदर में और दूसरा प्लास्टिक फ्रेम में यह फोन एंड्रायड 14 वर्जन पर चलता है 8.0 MM का थिकनेस और ये ऊपर तीनो स्मार्टफोन में ये सबसे हल्का है जिसे आपको इस फोन को चलाते समय अच्छा फील होगा इसका वजन 180 ग्राम के पास है।
इस फोन का डिसप्ले 6.5 HD+ और 120 Hz का रिफ्रेश रेट है। 500 पीक nits ब्राइटनेस मिल जाता है डिसप्ले क्वालिटी आपको जबरदस्त देखने को मिल जाती है । इस फोन में भी पीछे के साइड में मेन कैमरा 50 MP और 2 MP देखने को मिलता है। और फ्रंट में 16 MP का सेल्फी है।
इसका कैमरा भी अच्छा है दोस्तो यहां पर स्नैपड्रेगन 695 का चिपसेट मिल जाता है यह प्रोसेसर 18 से 19 हजार के फोन में देखा गया है।
इसका अंतुतू स्कोर 4,50,000 के पास है 5000 mAh बैटरी और 18 वाट का चार्जर दिया गया है इसका प्राइस 4GB रैम और 128GB रोम 10,999 रुपए में बाय कर सकते हो और इस समय 1000 रुपए के इंस्टेंट डिस्काउंट के साथ 9,999 रुपए खरीद सकते है ।
दोस्तों यही best mobile under 10000 5G स्मार्टफोन धन्यवाद।
1 thought on “Best mobile under 10000 5g ( 2024 ) with best camera”